ईमानदार मुख्यमंत्री 'योगी' की छवि को धुलधुमिल कर रहा भ्रष्ट पंचायती राज विभाग(भाग 9 )
निलय टाइम्स कार्यालय
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ।बहराइच जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार टेंडर में फर्जी धरोहर धनराशि पाये जाने के बाद भी मामले को धनबल के बल पर दबाने कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी की छवि को धूल धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा जिला पंचायत बहराइच सहित पंचायती राज विभाग।जिला पंचायत बहराइच में अब तो भ्रष्टाचार इन कदर बढ़ गया है कि बिना पैसे के कोई भी काम करा पाना नामुमकिन है।यहाँ पर विभिन्न निधियों में कामो की बाकायदा बोली गलती है।फर्जी एफ ड़ी आर पर अधिकारियों की मिली भगत से अनुबंध तक कि कार्यवाही करने में।कोई गुरेज नही होता है हाल ही में अध्यक्ष जिला पंचायत नदीम मन्ना ने कई पंजीकृति ठेकेदारों के अनुबंध टेंडर प्रक्रिया में लगे टेंडर की जांच कराई गई जिसमें कई धरोहर धनराशि फर्जी पाई गयी कार्यबाही के वजाय धनबल के बल पर अभयदान देकर अलग अलग फर्म पर कई ठेके दिये जाने की चर्चा आम है जिससे कुछ ठेकेदारों में रोष भी व्यापत है।
जिला पंचायत बहराइच में व्याप्त भ्रष्टाचार भारी भरकम कमीशन खोरी के चलते निर्माण गुरुवक्ता में भारी धांधली की जा रही है।करोड़ो के बजट का अभी निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है।निर्माण कार्यो में पैसा दो काम लो गुरुवक्ता का कोई पुरसाहाल नही।जिले के भ्रष्ट लोगो के लिये जिला पंचायत बहराइच कार्यदायी संस्था के रूप में पहली पसंद बन गयी है।
बहराइच जिला पंचायत के टेंडर में मिले फर्जी एफडीआर,भ्रष्टअधिकारी चहेतों को बचाने में जुटे
By Akhilesh Srivastava - Sep 12, 2018 01:08 PM